Raipur Times

Breaking News

राजधानी में मॉल के 3rd फ्लोर से कूदा CA स्टूडेंट : मॉल में आया, चप्पल उतारी और अचानक लगा दी मौत की छलांग…

RAIPUR TIMES नेशनल डेस्क राजस्थान जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थित ट्राइटन मॉल में शनिवार को एक युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide case in triton mall) कर ली. यह पूरा घटनाक्रम मॉल के तीसरी मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आत्महत्या करने वाला युवक एक्सीलेटर से तीसरी मंजिल तक पहुंचता है, फिर एक किनारे पर अपनी चप्पल उतारने के बाद अचानक भागकर रेलिंग के ऊपर से छलांग लगा देता है. तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के चलते युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

READ MORE –मूर्ति में धड़कता है भगवान श्रीकृष्ण का दिल, भारत का रहस्यमयी मंदिर, जानें चौंकाने वाले रहस्य गलती से भी देख लिया तो हो जाएगी मौत  

 

raipur times News

डिप्रेशन में था रोहित

CA student jumped from the 3rd floor आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त कालवाड़ रोड निवासी रोहित जैन के रूप में हुई है. बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र था जो साथ में सीए की तैयारी भी कर रहा था. मृतक बीते कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था और उसके परिजन उसका इलाज भी करवा रहे थे. शनिवार सुबह वह परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया और ट्राइटन मॉल पहुंच तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस आत्महत्या करने के कारणों की तहकीकात में जुट गई है.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जयपुरिया अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया.

raipur times News

READ MORE पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी का हुआ निधन, मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज 

ACP (झोटवाड़ा) प्रमोद कुमार स्वामी ने बताया कि युवक एक्सीलेटर से मॉल की तीसरी मंजिल पर पहुंचा। एक किनारे अपनी चप्पल उतारी। बाद में भागकर तीसरे फ्लोर की रेलिंग के ऊपर से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। जमीन पर गिरने ही धमाके की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,