Homeछत्तीसगढ़CG : कांग्रेस नेता के घर से 10 लाख की चोरी: शादी...

CG : कांग्रेस नेता के घर से 10 लाख की चोरी: शादी में शामिल होने बाहर गए थे, इधर चोरों ने कैश और गहने कर दिए पार

CG  RAIPUR TIMES दुर्ग जिले में कांग्रेस नेता व होटल कारोबारी के घर से 10 लाख से अधिक की चोरी का मामला सामने आया है। कांग्रेसी नेता अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर शादी समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गए थे। इधर चोरों ने कैश व ज्वेलरी पार कर दिया है। कुम्हारी पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

कुम्हारी पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कुम्हारी निवासी अमरजीत सिंह गिल ने अपने घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह 19 अगस्त को अपने दोस्त के बेटे की शादी में शामिल होने परिवार सहित विशाखापट्टनम गए थे। 22 अगस्त को उनके भांजे ने फोन करके बताया कि घर में चोरी हो गई है। घर के सामने लगे मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। खिड़की के अंदर से देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चोरी की जानकारी लगते ही अमरजीत कुम्हारी लौटे।

24 अगस्त को घर लौटकर उन्होंने पाया कि घर के अंदर आलमारी का ताला टुटा हुआ है। उसके अंदर रखे नगदी रकम व लाखों रुपए कीमत की ज्वेलरी चोरी हो गई है। अमरजीत सिंह गिल कुम्हारी स्थित होटल इंद्रप्रस्थ के संचालक हैं। इसके साथ ही वो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

99% लोग नहीं जानते एक कोने से क्यों कटा होता है मोबाइल SIM Card, जाने इसकी वजह 

ये सामान हुआ है चोरी

अमरजीत गिल के मुताबिक उनके घर से 1 लाख 50 हजार रुपए नगद, 20 ग्राम सोने की चेन, 80 ग्राम वजनी दो नग सोने का हार, 20 ग्राम वजनी कान की बाली, डेढ़ ग्राम वजनी एक सोने का मांग टीका चोरी गो गया है। इस तरह कुल 120 ग्राम सोना व चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं।
डीवीआर साथ ले गए चोर
कांग्रेस नेता के घर में चोरी करने घुसे चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने अपने पकड़े जाने का सारा सुराग भी मिटा दिया है। यहां तक की उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग हटाने के लिए अपने साथ डीवीआर भी चोरी कर ले गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read