Homeछत्तीसगढ़CG BIG BREAKING: चाट-गुपचुप खाने से 25 लोग हुए फूड प्वॉइजनिंग के...

CG BIG BREAKING: चाट-गुपचुप खाने से 25 लोग हुए फूड प्वॉइजनिंग के शिकार, 1 बच्ची की मौत और 4 बच्चों की हालत गंभीर….

 RAIPUR TIMES बिलासपुर (Bilaspur )बिल्हा के देवकिरारी ग्राम में दोपहर को एक गुपचुप वाले से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गुपचुप खरीद कर खा लिया। इसके बाद शाम को अचानक गुपचुप खाने वाले 25 से अधिक लोगों को उलटी होने लगी।  चाट-गुपचुप खाने से 25 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं. इसमें 1 बच्ची की मौत हो गई, जबकि 4 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सभी पीड़ितों को आनन-फानन में इलाज के लिए बिल्हा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां सभी का इलाज शुरू किया गया। पर तब तक 2 बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। दोनों बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सोमवार को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया

READ MORE- वीडियो : रायपुर के वीआइपी रोड पर युवक-युवतियों के बीच चले लात-घूंसे, एक-दूसरे से गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं युवक-युवतियां

 

25 people became victims of food poisoning मिली जानकारी के मुताबिक बिल्हा क्षेत्र के ग्राम देव-किरारी में करीब 2 दर्जन ग्रामीणों फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. चाट गुपचुप खाने से सबकी की हालत बिगड़ी है. पीड़ितों में बच्चे और बड़े भी शामिल हैं.

raipur times News

गंभीर रूप से पीड़ित 4 बच्चों को इलाज के लिए बिलासपुर (Bilaspur ) लाया गया है. रास्ते में 9 साल की बच्ची की मौत हो गई है. 11 वर्षीय साक्षी कोशले का सिम्स में इलाज चल रहा है, जबकि 2 बच्चे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

READ MORE-रायपुर : मुन्नाभाई तर्ज पर परीक्षा देने पहुंचा युवक ,दूसरे के नाम से परीक्षा देने का मामला आया सामने, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

गांव के बच्चों और युवाओं ने उसके पास से खरीदकर चाट और गुपचुप खाए. रात में एक एक कर बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर गांव वाले घबरा गए. बीमार बच्चों को 112 और एंबुलेंस से बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां पर भर्ती कर 22 बच्चों का उपचार किया जा रहा था.

raipur times News

सोमवार को 9 साल की मीनाक्षी कोसले और उसकी बड़ी बहन 11 साल की साक्षी कोसले की तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें सिम्स रेफर कर दिया, साथ ही दो और बच्चों को सिम्स रेफर किया गया, लेकिन सिम्स पहुंचने से पहले ही मीनाक्षी ने दम तोड़ दिया.

 

 

 

- Advertisement -
raipur times
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments