रायपुर : CG FILM:आनंद दास मानिकपुरी की पहली फिल्म सरई हंसी गुदगुदी और कामेडी से भरपूर पारिवारिक cg movie है. निर्माता आनंद मणिकापुरी की फिल्म सरई 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बहुत से सिनेमा घरों में पेश की जाएगी. यह कॉमेडी और सैपेंस सेपेरेंट एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें अभिनेत्री अनिता बरेथ का किरदार काफी अहम है.
छत्तीसगढ़ के लोगों को अभिनेत्री अनिता बरेठ का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. फिल्म सरई का भव्य लॉन्च 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ के विभिन्न सिनेमा घरों में होगा. आनंद ने बताया फिल्म की स्क्रीप्ट लेकर प्रोड्यूसर्स के चक्कर काटे. किसी ने रुचि नहीं ली. आखिकर आनंद ने खुद की फिल्म बनाने की सोची. अब तक जितना भी यूट्यूब से कमाया था सारा कुछ फिल्म मेकिंग में झोंक दिया और छत्तीसगढ़ी फिल्म सरई बनाई.
इन सिनेमा घरों में होगी रिलीज
बिलासपुर (36 सिटी मॉल)
भाटापारा (सिटी कॉम्प्लेक्स)
रायपुर (प्रभात एफएनएक्स मल्टीप्लेक्स, मिराज सिनेमा, कलर्स मॉल)
भिलाई (चंद्र मौर्य)
कोरबा (चित्रा, निहारिका)
शिवरीनारायण (रामा मेट्रो)
बालोद (विनय)
बागबाहारा (सिटिसिनेमा)
चांपा (पद्मिनी)
कटघोरा (मुरली मेट्रो)
बिररा (ए ए बी सिनेमा)
जांजगीर (मेट्रो सिनेमा)
नागपुर (राजविलास सिनेमा)
भटगांव (श्री महल)
रायगढ़ (ग्रैंड सिनेमा)
कोंडागांव (ई ओ एस सिनेमा)
कसडोल (बाला जी सिनेमा)
शक्ति (कृष्णा मेट्रो)
नारायणपुर (ए जी सिनेमा)