Homeछत्तीसगढ़CG NEWS: महादेव एप मामले में ED की चार्जशीट में भूपेश बघेल...

CG NEWS: महादेव एप मामले में ED की चार्जशीट में भूपेश बघेल का नाम शामिल, 5 अन्य को भी बनाया आरोपी

रायपुर: CG NEWS: छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद से महादेव सट्टा एप के आरोपियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है। इस मामले में ईडी ने चार्जशीट में पांच आरोपियों को शामिल किया है, जिसमें शुभम सोनी का नाम भी शामिल है। बता दें कि शुभम सोनी वही शख्स है जिसने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था। इस चार्जशीट में ईडी ने भूपेश बघेल ने के नाम का भी जिक्र किया है।

CG NEWS: मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने महादेव एप से जुड़ी चार्जशीट में शुभम सोनी, अमित अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह के नाम को शामिल किया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने लगभग 1,700-1,800 पन्नों का नया आरोपपत्र एक जनवरी को दायर किया गया जिसमें पांच लोगों को आरोपी के रूप में नामित किया गया है।

CG NEWS: गौरतलब है कि ईडी महादेव एप से जुड़े सभी आरोपियों को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है। हाल ही में खबर आई थी कि एप के संचालक सौरभ चंद्राकर को दुबई में नजरबंद किया गया है। वहीं, कुछ दिन पहले ये भी खबर आई थी कि रवि उप्पल को भी गिरफ्तार कर जल्द ही भारत लाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read