रायपुर: CG NEWS:छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को भूपेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारियों की मांग पर मुहर लगा दी है। अब सरकारी कर्मचारियों को 38 प्रतिशत डीए का भुगतान किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से 1000 करोड़ अतिरिक्त भार आएगा।
मिली जानकारी के अनुसार आज भूपेश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सीएम भूपेश बघेल और मंत्रियों के बीच कई अहम प्रस्ताओं पर चर्चा हुई, जिसके बाद प्रस्ताओं पर मुहर लगा दी गई है। इन प्रस्तावों में एक सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का भी था।
बैठक में मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। इस बता की जानकारी खुद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके दी है। बता दें कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को पहले 33 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता था, लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद अब उन्हें 38 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद अब सरकार पर 1000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
बता दें कि भूपेश कैबिनेट की बैठक अभी भी जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार अनियमित और संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर भी फैसला ले सकता है। खैर ये तो कयास हैं, लेकिन बैठक के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।