दुर्ग. CG NEWS: जिले के एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट में पदस्थ आरक्षक को दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है. आरक्षक अरविंद मिश्रा को एनडीपीएस मामले में संदिग्ध पाए जाने के चलते उन पर यह कार्रवाई की गई है.
आरक्षक को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया गया है. एसपी ने उनके खिलाफ एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. वहीं एनडीपीएस मामले में आरक्षक के संलिप्तता की जांच जिम्मेदारी क्राइम डीएसपी राजीव शर्मा को दी गई है.
CG NEWS: दरअसल ख़ुर्सीपार थाने में दर्ज किए गए एनडीपीएस मामले में आरक्षक अरविंद मिश्रा की संलिप्तता पाई गई, जिसके कारण एसपी ने तत्काल आदेश जारी कर आरक्षक 547 को स्पेंड कर जांच के निर्देश दिए हैं. इससे पहले भी एसपी जितेंद्र शुक्ल ने दुर्ग जिले का प्रभार संभालते ही महादेव बैटिंग एप मामले में जेल में बंद आरक्षक भीम यादव और भाई अर्जुन यादव को बर्खास्त किया था.