भिलाई। CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई से इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भिलाई में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते उसमें आग लग गई और स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
यह घटना भिलाई के कैलाश नगर एकता चौक की है। मिली जानकारी के अनुसार, एक बीएसपीकर्मी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को मंगलवार तड़के चार्ज में लगाया था। करीब आधे घंटे बाद उसमें जोरदार ब्लास्ट हो गया और तेज आग लग गई। जैसे तैसे परिवार के लोग बाहर निकले। स्कूटर के बगल में खड़ी कार भी उसकी चपेट में आ गई और कार के सीसे भी जल गए। उन्होंने पानी और रेत डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
ड्यूटी जाने के लिए किया था चार्ज
बीएसपी कर्मी विश्वनाथ जायसवाल के अनुसार, मार्निंग शिफ्ट ड्यूटी होने पर वे रोजाना सुबह चार बजे उठकर पहले स्कूटी को चार्जिंग पर लगाते थे और उसके बाद वे ड्यूटी की तैयारी में लग जाते थे। वे मंगलवार की सुबह भी स्कूटी को चार्जिंग पर लगाकर ड्यूटी की तैयारी कर रहे थे। तभी आधे घंटे बाद साढ़े चार बजे एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और पूरे घर में धुंआ भर गया।
वे बाहर निकले और देखा तो स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट हुई थी उसमें आग लग चुकी थी। पास ही खड़ी उनकी कार में भी आग लग गया था। उन्होंने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर आग को बुझाया। घटना में पास ही खड़ी उनकी कार के सामने का हिस्सा भी जल गया है। विश्वनाथ यादव ने 18 जून 2022 को जाय कंपनी की ईवी इलेक्ट्रीक स्कूटर को 78 हजार रुपये में खरीदा था। उन्होंने घटना की शिकायत जामुल थाना में की है।
घर की छत में भी दरार
स्कूटी में धमाका इतना जबरदस्त था कि, पास में खड़ी की कार में भी आग लग गई. यहीं नहीं घर की छत में भी दरार आ गई. घटना के बाद लोगों ने वीडियो बनाकर अपलोड किया है. जिसमें इन सभी को साफ तौर पर देखा जा सकता है.