Homeछत्तीसगढ़CG NEWS : जिंदा पैंगोलिन की तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार, लगभग...

CG NEWS : जिंदा पैंगोलिन की तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार, लगभग 15 लाख का है ये दुर्लभ जीव

कांकेर।CG NEWS: जिले में दुर्लभ जीव पैंगोलिन की तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। तीनों पैंगोलिन को दूसरी जगह बेचने के फिराक में थे। पूरा मामला जिले के कापसी वन परिक्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की कुछ लोग जिंदा पैंगोलिन जिसका वजन लगभग 11 किलोग्राम था।

जिसको बेचने के फिराक से निकले हुए थे। जिसके बाद वन विभाग ने टीम बना कर आरोपियों को पकड़ने के तलाश में निकली। जहां क्षेत्र के मटोली ग्राम के पास आरोपियों को देखा गया और आरोपी विभाग के कर्मचारियों को देख अपनी बाइक लेकर भागने लगे। कुछ दूर भागने के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया।raipur times News

दुर्लभ जीव पैंगोलिन की तस्करी करने वाले आरोपी दशरू पोटाई,अशोक पोटाई और नरेश मेश्राम को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग के एसडीओ सुरेश कुमार पिपरे ने बताया की फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। और पेंगोलन की कीमत लगभग पंद्रह लाख रुपए बताई जा रही है और पैंगोलिन का का स्वास्थ्य परीक्षण भी विभाग के द्वारा करवाया गया है। जिसमे पैंगोलन स्वस्थ पाया गया है ।

कैसे होते हैं पैंगोलिन
वज्रशल्क या पंगोलीन फोलिडोटा गण का एक स्तनधारी प्राणी है। इसके शरीर पर केराटिन के बने शल्क नुमा संरचना होती है जिससे यह अन्य प्राणियों से अपनी रक्षा करता है। पैंगोलिन ऐसे शल्कों वाला अकेला ज्ञात स्तनधारी है। यह अफ़्रीका और एशिया में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। इसे भारत में सल्लू साँप भी कहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read