Raipur Times

Breaking News

चंद्रपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्कूलों के बच्चों के द्वारा योगाभ्यास का कार्यक्रम किया गया आयोजित…

 RAIPUR TIMES 21 JUN चंद्रपुर  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(Yoga Day) के अवसर पर जिला जांजगीर-चांपा कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर पंचायत चंद्रपुर,थाना चंद्रपुर एवं समलाई बाल कल्याण समिति के अंतर्गत संचालित सरस्वती अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यम स्कूलों के बच्चों के द्वारा योगाभ्यास का कार्यक्रम महानदी तट के किनारे आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में चंद्रपुर नगर के लोग सम्मिलित हुए।

READ MORE-Optical Illusion: अच्छे अच्छे लोग हो गए फेल इस तस्वीर में ढूंढकर दिखाएं कहां छिपा बैठा है सांप 

साथ ही सरस्वती हिंदी मीडियम एवं अंग्रेजी माध्यम के बच्चों, नगर पंचायत के कर्मचारीयों तथा चंद्रपुर थाना के पुलिस कर्मियों तथा आमजन द्वारा योगाभ्यास किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पूनम अग्रवाल जी,विशिष्ट अतिथि के रुप में पंचायत सदस्य श्रीमती कविता पटेल जी,नायाब तहसीलदार डभरा श्रीमती नेत्रप्रभा सिदार जी,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सी.के.देवांगन,मुख्य कार्यपालन अधिकारी डभरा श्री नायक जी, समाजसेवी श्री गौरीशंकर गुप्ता,

RAIPUR TIMES

READE MORE –दुखद : मशहूर एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, पंखे से झूलती हुई मिली लाश,सुसाइट नोट पर लिखी ये बात…

समाजसेवी श्री तिलेश केसरवानी जी,सरस्वती अँग्रेजी माध्यम के प्राचार्य श्री नवरीन खान जी,विद्यालय के योगाचार्य श्री श्रीपती जी एवं हिंदी/अँग्रेजी माध्यम के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे! कार्यक्रम के सहायक नोडल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोहन विश्वकर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद प्रेषित किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,