Homeमध्यप्रदेशचित्रकूट समाचार: बूथ लेवल अधिकारियों संग हुई बैठक

चित्रकूट समाचार: बूथ लेवल अधिकारियों संग हुई बैठक

चित्रकूट में लोकसभा चुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए आज तहसील सभागार कर्वी में जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 20 मई 2024 को मतदान दिवस के पहले मतदाताओं को घर-घर पर्ची शत प्रतिशत बांटनी हैं। मतदाता पर्ची बांटने का रजिस्टर भी बनाया जाए और मतदाता पर्ची देते समय फोटो भी खींच कर रखें। उन्होंने कहा कि अगर मतदाता पर्ची सही तरीके से वितरित होगी तो निश्चित ही जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जन जागरूकता के कार्यक्रम लगातार शहर और गांव में चल रहे हैं। गांव में मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक बूथ पर पहुंचकर मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जाए। दिव्यांग मतदाता और 80 प्लस के मतदाताओं की प्रशासन को मदद करनी होगी, जो मतदाता मतदान केंद्रों पर आने में असमर्थ हैं उनके मतदान के लिए व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता पर्ची वितरण में मेहनत करें ताकि हमारे जनपद का मतदान शत प्रतिशत रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read