Homeमनोरंजनसीएम भूपेश ने किया ऐलान छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई फिल्म...

सीएम भूपेश ने किया ऐलान छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘भूलन द मेज’,

 RAIPUR TIMES रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने (CM Bhupesh)आज शाम कैबिनेट सदस्यों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों और मीडिया सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म फिल्म ‘भूलन द मेज’  (‘Bhulan The Maze’ ) देखी. सीएम भूपेश ने फिल्म देखने के बाद इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है|

READ MORE –छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म दुल्हन पिया की का पोस्टर लांच फिल्म की अभिनेत्री काजल सोनबेर ने कहा-फिल्म की कथा लोगों को आएगी पसंद

उन्होंने ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाती, श्री संजीव बख्शी जी के उपन्यास भूलन कांदा पर आधारित, नेशनल फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित फिल्म ‘भूलन द मेज’ को टैक्स फ्री ( tax free)करने की घोषणा करता हूँ। उन्होंने फिल्म के निर्माता निर्देशक एवं कलाकारों को बधाई भी दी।

READ MORE- Today Rashifal : आज का राशिफल इन 5 राशि वालो का चमकेगा भाग्य, बरसेगी हनुमान जी की कृपा….पढ़ें मेष से मीन राशि का हाल…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह फिल्म गांव की व्यवस्था को लेकर बनी है. भूलन कांदा जंगलों में पाई जाने वाली चीजों पर आधारित कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि फिल्म भाखला का हीरो किस तरह शहर में चक्कर काट रहा है. दफ्तरों में घूम रहे हैं। इस फिल्म के कलाकारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि यह फिल्म सभी के लिए जरूरी है।

READ MORE-  छत्तीसगढ़ में अब जारी होगा ऐसा ड्राइविंग लाइसेंस, क्यू.आर. कोड स्कैन करते ही मिल जाएगी सारी जानकारी

बता दें कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित फिल्म भूलन द भूलभुलैया छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोकप्रिय मान्यताओं को कहानी का रूप देकर लिखी गई थी। यह फिल्म संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांडा पर आधारित है। इसका निर्देशन मनोज वर्मा ने किया है। छत्तीसगढ़ में ऐसी मान्यता है कि जंगल में भूलन के पौधे पर पैर पड़ जाने से आदमी रास्ता भूल जाता है।

 

READ MORE –पत्रकारिता विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह संपन्न पत्रकारिता के आदर्श गुणों को अवश्य अपनाएं, जिससे हमारे समाज और राष्ट्र का नव-निर्माण हो सके : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके

- Advertisement -
raipur times
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments