RAIPUR TIMES नई दिल्ली| सोनिया गांधी से ई़डी कार्यालय में आज की पूछताछ खत्म हो गई है।कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में ईडी की कार्रवाई का कर रहे विरोध।नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया से पहले राहुल गांधी भी ईडी के सामने हो चुके हैं पेश नेशनल हेराल्ड केस से जु़ड़े मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी के सामने पेश हुई।
करीब ढाई घंटे हुई पूछताछ में सोनिया गांधी से कई सवाल पूछे गए। अब ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को 25 जुलाई को पेश होने को कहा है।वहीं देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता और कई बड़े नेता ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
Read more –हैवानियत की हद पार! पत्नी को खंबे से बांधकर डंडे से पीटता रहा शख्स, वायरल हो रहा घटना का ये वीडियो
वहीं पार्टी सोनिया के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भी आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार बदले की कार्यवाई के तहत सोनिया को फंसा रही है और वह इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी। बता दें कि इससे पहले जून में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी ईडी इसी मामले में पूछताछ कर चुकी है। उस समय भी कांग्रेस ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा समेत रायपुर छत्तीसगढ से सैंकड़ो एनएसयूआई कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपाई तानाशाही का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा लड़ाई जारी रहेगी यह सच और झूठ की लड़ाई है, जिसे हम जीत कर ही दम लेंगे। सत्याग्रह जारी है