Homeदेशसाक्षी हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दाखिल की 640 पेज की चार्जशीट

साक्षी हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दाखिल की 640 पेज की चार्जशीट

दिल्ली. दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में करीब 640 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है. चार्जशीट के मुताबिक साहिल और साक्षी दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. 27 मई को आरोपी साहिल और साक्षी के बीच शाम के वक्त किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद आरोपी ने बदला लेने की ठान ली थी. 28 तारीख को जब साक्षी कम्युनिटी शौचालय की तरफ जा रही थी तभी आरोपी साहिल ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और पत्थर से भी वार किया.

पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए वारदात में इस्तेमाल हथियार यानी चाकू, वारदात के वक्त आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े और जूते बरामद कर लिए थे. इसके अलावा सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज, वॉयस सैंपल, बायोलॉजिकल एविडेंस इकट्ठे किए गए. चार्जशीट के मुताबिक कुल मिलाकर 14 बायोलॉजिकल एग्जिबिट, एक केमिकल एक्सिबिट, 4 फिजिक्स एग्जिबिट और एक साइबर एक्जीबिट एफएसएल रोहिणी को भेजे गए थे, जिनका परिणाम समय पर जांच एजेंसी को सौंप दिया गया था. इन सभी साक्ष्यों ने केस की तफ्तीश में अहम रोल अदा किया. इसके अलावा चार्जशीट में आर्म्स एक्ट, 354A और 509 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट भी जोड़े गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read