RAIPUR TIMES रायपुर, पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया, रायपुर चैप्टर के चेयरमैन डॉ. शाहिद अली (Dr. Ali) नेशनल कौंसिल की बैठक में आमंत्रित किए गए हैं। अहमदाबाद में 25 एवं 26 जून को आयोजित होने वाली दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक में जनसंपर्क के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों तथा इसकी भावी रुपरेखा पर विचार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मीडिया के लोकप्रिय प्राध्यापक डॉ. अली के निर्देशन एवं अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ में पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया, रायपुर चैप्टर की शुरुआत 2019 से हुई है। डॉ. अली पिछले तीन वर्षों से इसके चेयरमेन हैं और जनसंपर्क के विभिन्न आयामों को लेकर कोरोना काल में भी लगातार सक्रिय रहकर इसका सफल आयोजन करते रहे। डॉ. अली कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में जनसंचार विभाग के अध्यक्ष हैं।