RAIPUR TIMES रायपुर। पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया रायपुर चैप्टर के निर्वाचन में डॉ. शाहिद अली पुनः दो वर्ष के लिए चेयरमैन बने। अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी, सचिव के पद पर श्री संजय नैयर, सह-सचिव डॉ. अदिति नामदेव एवं कोषाध्यक्ष डॉ. दानेश्वरी संभाकर निर्वाचित की गई। अन्य पदाधिकारियों में डॉ. राजेन्द्र मोहंती, श्री मिलिंद खेर, श्री विकास शर्मा, डॉ. गुरूशरण लाल, श्री विनोद सावंत, श्री चंद्रेश कुमार चौधरी कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए।
पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया रायपुर चैप्टर के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की साधारण सभा की बैठक गुरुवार दिनांक 22/09/2022 की संध्या 06.30 बजे होटल पिकाडली, टाटीबंध रायपुर में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2022-2024 के लिए नई कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ। वरिष्ठ पत्रकार श्री आसिफ इकबाल चुनाव अधिकारी रहे। चैप्टर चेयरमैन डॉ. शाहिद अली ने सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनसंपर्क के क्षेत्र नई तकनीकी और चुनौतियों के संदर्भ में विशेष रूप से कार्य किया जाएगा। पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. अजीत पाठक ने रायपुर चैप्टर के नई कार्यकारिणी निर्वाचन होने पर बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी।