पुणे जिले में पुलिस ने करीब 1,100 करोड़ रुपए मूल्य का 600 किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन वं नामक मादक पदार्थ जब्त किया है तथा इस सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि रविवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 3.85 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 1.75 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) बरामद किया गया. जांच के दौरान हमें दो गोदामों का पता चला जहां और 55 किलोग्राम एमडी मिला. कुमार ने कहा कि तीनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कुरकुंभ एमआईडीसी क्षेत्र में एक अन्य अभियान चलाया गया और वहां एक इकाई से करीब 550 किलोग्राम एमडी बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि अब 600 किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन बरामद किया है जो करीब 1,100 करोड़ रुपये मूल्य का है.
गिरफ्तार आरोपियों के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि वे मुख्य रूप से ‘कूरियर ब्वाय’ के रूप में काम कर रहे थे. उनके खिलाफ कुछ मामले दर्ज हैं और फिलहाल इस मामले से ललित पाटिल का कोई संबंध सामने नहीं आया है. इन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट क धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.