Raipur Times

Breaking News

दुर्ग: कर्मवीर सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न…

RAIPUR TIMES दुर्ग जिले में मानव सेवा का कार्य कर रही जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों के लिए की जा रही निःशुल्क भोजन सेवा का 2000 दिवस पूर्ण होने के अवसर पर संस्था द्वारा दुर्ग जिले की सामाजिक संस्था, समाज, एवं संस्था को सेवा कार्य हेतु सहयोग करने वाले सहयोगियों के सम्मान समारोह आयोजित किया गया..

जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा अपने 2000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर 3 दिवस का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम दिवस दिव्यांग जनोँ को ट्राइसिकल बैसाखी का वितरण दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे जी के हाथों से कराया गया, दूसरे दिवस विभिन्न आश्रम, अनाथ हॉस्पिटल में जाकर जरूरतमंदों को जरूरत की सामग्री वितरण की गई एवं कार्यक्रम के अंतिम दिवस दिनाँक 26 जून 2022 को कर्मवीर सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कोरोना काल मे मानव सेवा एवं अन्य सेवा का कार्य करने वाले समाज एवं समाजिक संस्था का सम्मान किया गया, इसके साथ साथ विगत 2000 दिनों से चल रही निःशुल्क भोजन सेवा में सहयोग करने वाले दान-दाताओं एवं सहयोगियों के सम्मान किया गया, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सभी राजनीतिक पार्टी के प्रमुख एवं समाज सेवी उपस्थित हुए.

कार्यक्रम में अतिथि श्री अरुण वोरा, विधायक, श्री राकेश पांडेय जी, श्री धीरज बाकलीवाल महापौर, श्री क्षितिज चंद्राकर, श्री आर.एन.वर्मा, राजेन्द्र साहू, राजेश यादव, चंद्रिका चंद्राकर, उषा टावरी, प्रेष क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्रा, डॉ मानसी गुलाटी, सुश्री पायल जैन, उपस्थित थे..

कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग के कार्यों की भारी प्रशंसा की ओर संस्था के साथ मानव सेवा के कार्यों में कदम से कदम मिलाकर चलने की बात ही, उपस्थित अतिथियों ने कहा कि जीवन का मूल सिद्धांत है कि “किसी भी जरूरतमंद की, असहाय की, किसी-न-किसी रुप में सेवा-सहयोग इन रूपों में करना रक्तदान , रोगी के लिये औषधि- खानपान की व्यवस्था, भूखे को अन्न, प्यासे को जल, वस्त्रहीन को वस्त्र, अशिक्षित को शिक्षा, निराश्रयी को आश्रय एवं जीविकाहीन को जीविकोपार्जन में सहयोग-साथ देना इत्यादि ही अत्यन्त उत्तम सेवा-सहयोग होता है.

जो व्यक्ति नि:स्वार्थ भाव से दूसरों के हित में संलग्न रहते हैं, वही सच्ची सेवा-सहयोग होता है. ऐसा करने पर जीवन में सच्चे सुख का अनुभव होता है. हम सभी भी इसे अपने कार्य रुप में परिणीत करेंगे तो सच्चे सुख के आनन्द में विभोर हो उठेंगे.

इन्हीं भावनाओं को चरितार्थ करते हुए जिले की महान विभूतियों, देवात्माओं, मातृशक्तियों से प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष संपर्क, सहयोग, सानिध्य प्राप्त कर, इन सभी विभूतियो का सारस्वत सम्मान करने का सुअवसर मिला जिसके लिए सभी को धन्यवाद

जन समर्पण सेवा संस्था जिले की एक ऐसी संस्था है जो बिना किसी भेदभाव के सभी के सहयोग से सभी धर्मों के जरूरतमंद लोगों को एक साथ बैठाकर विगत 2000 दिनों से निःशुल्क भोजन खिलाती जो पूरे जिले की मिसाल बन गयी है, शहर के बहुत से युवा संस्था के कार्यों से प्रभावित होकर मानव सेवा का कार्य करने लगे है..
कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिसमें रूही जोशी एवं मोक्ष जैन ने नृत्य दिखाकर सबका दिल जीत लिया,..

 

कार्यक्रम में विशेष रूप से मिसेज इंडिया की फर्स्ट रनर अप प्रदेश की शान जूही व्यास उपस्थित थी, जिसको देखने एवं सेल्फी लेने के लिए लोगों को कातर लगी थी, जूही व्यास ने भी संस्था द्वारा किये जा रहे मानव सेवा के कार्य की प्रशंसा की और इस सेवा कार्य मे सहयोग करने की बात कही..

संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि सम्मान समारोह में 10 से अधिक समाज, 40 सेवा संस्थान, 100 सहयोगियों, 10 दिवगंत पत्रकारों के पारिवारिक जनोँ, 10 सास्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले छोटे बच्चों का सम्मान किया गया एवं सभी उपस्थित अतिथियों को संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया..

इन समाज का हुआ सम्मान

अग्रवाल समाज, जैन समाज, ब्राम्हण समाज, माहेश्वरी समाज, मुस्लिम समाज, सिक्ख समाज, गुजराती समाज, सिंधी समाज, लोहाणा महाजन गुजराती समाज, तमेर समाज, यादव समाज

raipur times News

नवदृष्टि फाउंडेशन, दुर्ग, चैम्बर ऑफ कामर्स, दुर्ग, रक्षक ग्रुप, दुर्ग
नितेश साहू एवं ग्रुप, दुर्ग, जीव दया ग्रुप, दुर्ग, डोनेट थोड़ा सा, दुर्ग, दुर्ग-भिलाई टेंट एवं केटर्स यूनियन, दुर्ग, महावीर कोविड सेंटर, मारवाड़ी युवा मंच, दुर्ग, रमेश फाउंडेशन, डॉ मानसी गुलाटी, दुर्ग, श्री साई मन्दिर सेवा समिति, दुर्ग, आर्शीवाद ब्लड बैंक, भिलाई, एनिमल सेवियर, भिलाई, साईनाथ सेवा संस्था, भिलाई, युवा जीव दया ग्रुप, दुर्ग, स्टार लाइट फाउंडेशन, भिलाई, पॉजिटिव फाउंडेशन, भिलाई..

कोरोना काल मे जरूरतमंदों को भोजन वितरण करने हेतु भोजन बनाने, एवं वर्तमान में दिव्यांग जनोँ को संस्था द्वारा वितरित की जाने वाली की सभी समाग्री को रखने के लिए भवन, लाइट बिजली सहित निःशुल्क प्रदान करने वाले श्री कृष्ण भवन के मुख्य ट्रस्टी श्री दिनेश राधेश्याम पुरोहित का सम्मान..

संस्था को सहयोग एवं योगदान देने वालो में इनका हुआ सम्मान

अशोक राठी, प्रवीण आढ़तिया सरिता राजेश शर्मा, उमाशंकर शर्मा, आशुतोष सिंह, सुरेश गुप्ता, पिंकी गुप्ता, मनोज भूतड़ा, राजू पुरोहित, चेतन जैन, सतेंद्र सिंह राजपूत, आनंद जैन, श्रीमती नंदनी ढीमर, अमृतेश शुक्ला, गिरधर शर्मा, अनिबर्न मुखर्जी, राकेश चक्रधारी, एवं अन्य 100 से अधिक सहयोगियों के सम्मान किया गया।।

कार्यक्रम में विशेष रुप से कैलाश रूंगटा, अशोक राठी, प्रहलाद रूंगटा, मनोज मिश्रा, रत्ना नारमदेव, अयूब खान, राज आढ़तिया, रुपल गुप्ता, ऋचा उपाध्याय, ललित सेकसरिया, सुरेंद्र शर्मा, लखनलाल शर्मा, जयंती भाई आढ़तिया, राजू भटिया, मुकेश राठी, प्रीति अजय बेहरा, कृष्णा नायक, संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, अर्जित शुक्ला, शिशु शुक्ला आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, ईशान शर्मा, संजय सेन, शुभम सेन, हरीश ढीमर, दद्दू ढीमर, राजेन्द्र ताम्रकार, पंकज यादव, मोहित पुरोहित, मृदुल गुप्ता, अख्तर खान, शमीर खान, ऋषि गुप्ता, शब्बीर खान, चिंटू शर्मा, बिट्टू खान, भागवत पटेल, छोटू, सुजल शर्मा, पवन अग्रवाल, ईशु खान, एवम भारी संख्या में सेवा संस्था, समाज एवं आम नागरिक के साथ साथ संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,