नई दिल्ली। Edible Oil Price : लंबे समय से खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम जनता के लिये खाद्य तेल बाजार से राहत भरी खबर आयी है। दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में अधिकांश खाद्य तेलों के दाम में गिरावट देखने को मिली है।
ग्लोबल मार्केट में गिरावट
Edible Oil Price : वैश्विक बाजार मे खाद्य तेल संकट के चलते लंबे समय से तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही थी। भारत में खाद्य तेल बड़ी मात्रा विदेशों से आयात की जाती है, इसमें रुस,मलेशिया और इन्डोनेशिया जैसे देश शामिल हैं। बाजार सूत्रों के मुताबिक मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 8 प्रतिशत गिरावट आई है, इसका असर दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में भी देखने को मिला जहां सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, सीपीओ, बिनौला और पामोलीन तेल सहित अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है।
MRP को लेकर सरकार गम्भीर
Edible Oil Price : देश की कई तेल ब्रांड मनमानी MRP के साथ तेल बेच रही है। उदरहरण के लिये तेल के पैकेट पर 205-225 रुपये लीटर लिखा होता है, जबकि वास्तव मे इसकी MRP 150-155 रुपये लीटर होनी चाहिए। सरकार ने इस पर गम्भीर चर्चा कर एमआरपी को लेकर सीधी कार्रवाई करने के बारे में विचार किया है।
ये है बाजार मे खाद्य तेल ताजा कीमतें
Edible Oil Price : सरसों तिलहन – 7,295-7,345 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली – 6,735 – 6,860 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,750 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,640 – 2,830 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी- 14,650 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी- 2,315-2,395 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी- 2,355-2,460 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,750 रुपये प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,000 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
सोयाबीन दाना – 6,250-6,300 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज 6,000- 6,050 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल