रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र प्रयास हॉस्टल में भीषण आग लग गई है, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. इस आग में कम्प्यूटर सिस्टम जलकरखाक हो गए है, वही संस्थान के सभी पुराने दस्तावेज भी जलकर रख हो चुके है,
हॉस्टल की जिस लैब में आग लगी उसके आसपास के कमरों में छात्र रहते हैं और क्लासरूम भी हैं। घटना की खबर लगते ही हॉस्टल में मौजूद लड़कियां चीखने लगी। भागकर हॉस्टल के कर्मचारी भी बाहर आए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौजूद रहीं। फिलहाल आग को बुझा लिया गया है और रेस्क्यू टीम कूलिंग का काम कर रही है ताकि आग दोबारा ना भड़के।
शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह
आग लगने के पुख्ता कारण सामने नहीं आ सके हैं। सूत्रों के मुताबिक हॉस्टल की एक लैब के एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी निकली इसके बाद वायरिंग के जरिए आग ने लैब को अपनी चपेट में ले लिया। लैब के कंप्यूटर टेबल और चेयर जल गए।