Homeमध्यप्रदेशउज्जैन महाकाल मंदिर में आग :प्लास्टिक और कागज में उठी लपटें, ...

उज्जैन महाकाल मंदिर में आग :प्लास्टिक और कागज में उठी लपटें, मंदिर में ब्रिज निर्माण के दौरान आग, श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी

Fire in Ujjain Mahakal temple उज्जैन:महादेव की नगरी उज्जैन ( अवंतिका ) में सावन को लेकर काफी भीड़ भाड़ है. मंदिर में अब नागपंचमी को लेकर खासा तैयारी की जा रही है. इसमें मंदिर परिसर में कई छोटे मोटे निर्माण शामिल हैं. इस बीच बाबा महाकाल मंदिर के परिसर में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है परिसर में स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के नीचे फोल्डिंग ब्रीज के कार्य के दौरान वेल्डिंग की वजह से लगी. हालांकि आग की सूचना मिलते ही उस पर तुरंत काबू पा लिया गया. घटना में किसी श्रद्धालू के हताहत होने की खबर नहीं हैं.

  महाकाल मंदिर परिसर में गुरुवार रात आग लग गई। इससे श्रद्धालु दहशत में आ गए। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। आग नागचंदेश्वर मंदिर के नीचं लगी। यहां फोल्डिंग ब्रिज का कार्य चल रहा है। वेल्डिंग की चिंगारी भड़की और आग तेजी से फैल गई। इस समय मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इसका VIDEO भी सामने आया है। बता दें, नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट साल में एक बार सावन में नागपंचमी पर ही खुलते हैं। इस दिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

raipur times News

क्यों बनाया जा रहा है फोल्डिंग ब्रिज

मंदिर परिसर में आगामी 2 अगस्त को नागपंचमी पर्व को लेकर अभी से तैयारियां जोरों पर है. मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा व कोर्ट के निर्देश पर मंदिर के स्ट्रक्चर की भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फोल्डिंग ब्रीज तैयार किया जा रहा है, जिसके माध्यम से श्रद्धालु नागचंद्रेश्वर तक दर्शन को पहुचेंगे और सुगमता से दर्शन लाभ के सकेंगे, पर्व के बाद ब्रीज को हटा दिया जाएगा चुकी वो फोल्डिंग होगा.

ये भी पढ़ें: आज होगा राष्‍ट्रपति कोविंद का विदाई समारोह, उपराष्‍ट्रपति और सभी सांसद रहेंगे मौजूद प्रधानमंत्री आज देंगे भोज 

सिद्धविनायक मंदिर में चिंगारी गिरने से भड़की आग

ब्रीज की वेल्डिंग कार्य के दौरान अचानक चिंगारी नीचे सिद्धविनायक मंदिर में गिरी और आग बेकाबू हो गई. गनीमत रही मौके पर मौजूद तमाम मंदिर समिति के लोग परिसर में मौजूद पुजारियों द्वारा तत्काल काबू पा लिया गया. गनीमत यह भी रही कि कार्य के दौरान उस जगह श्रद्धलुओं का प्रवेश बंद किया हुआ था. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read