HomeदेशFree Booster Dose: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में लगेगा वैक्सीन...

Free Booster Dose: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में लगेगा वैक्सीन का बूस्टर डोज, ​मात्र इतने दिन मिलेगी छूट

 RAIPUR TIMES  Free Booster Dose Coronavirus: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की बूस्टर डोज को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, आमजन के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज अब फ्री कर दी गई। 18+ वालों को अब मुफ्त में ही यह डोज मिल जाएगी, अभी क्योंकि कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ है, इस बीच सरकार का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है।

बता दें कि कोरोना के मामले देश में कहीं-कहीं बढ़ने लगे हैं, ऐसे में मोदी सरकार की तरफ से बूस्टर टीका मुफ्त किया जाना आम लोगों को राहत देगा, 15 जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक 18 साल की उम्र से ज्यादा के सभी लोगों को मुफ्त में बूस्टर का टीकाकरण लगेगा, आपको बता दें, देश में 199 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।

READ MORE – आज का राशिफल Today Rashifal 14 July 2022: सावन का पहला दिन इन राशियों को देगा अपार धन लाभ, वहीं इन लोगों के होंगे हर काम

Free Booster Dose Coronavirus गौरतलब है कि ज्यादातर देशवासियों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी हैं, हालांकि, बूस्टर डोज के लिए लोग जागरूक नहीं दिख रहे, ऐसे में सरकार द्वारा लिया गया सभी 75 जिलों में फ्री बूस्टर डोज का फैसला अहम माना जा रहा है। अब आमजन में जागरूकता बढ़ेगी और लोग वैक्सीन के लिए आगे आएंगे।

गैप किया गया कम

बता दें, बीते दिनों केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज लेने के अंतराल को भी कम कर दिया है, इसके पहले दूसरी डोज लेने के 9 महीने बाद ही बूस्टर लगवाई जा सकती थी, लेकिन अब इसे 6 महीने की अवधि कर दिया गया है।

 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/GW2o9ghwQNg6YfgPmZNgkP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read