RAIPUR TIMES :नई दिल्ली । 17 साल की लड़की को मोबाईल चार्ज में लगाकर सोना महंगा पड़ गया। देर रात चार्जर से करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। परिजन जब सुबह उसे उठाने गए तब उन्हें इस घटना के बारें में पता चला। ये खबर जैसे ही बाहर आई सोशल मीडिया में चार्जर की सेक्युरिटी को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे।
mobile chargingबताया जा रहा हैं कि बेड पर ही युवती ने मोबाइल के चार्जर को बिजली के प्लग से कनेक्ट किया और फोन चार्ज करने लगीं। इस दौरान उसके मोबाइल का टॉर्च ऑन था,चार्जिंग के दौरान ही वो सो गईं तभी उन्हें बिजली का झटका लगा और उनकी मौत हो गई। मृतिका ने करंट लगने से पहले शॉवर लिया था, शॉवर का प्लग बेड पर ही रखा हुआ था और उसी प्लग में वो मोबाइल चार्ज कर रही थी।