Homeछत्तीसगढ़Good News : अब रायपुर से बैजनाथ धाम के लिए फ्लाइट शुरू,...

Good News : अब रायपुर से बैजनाथ धाम के लिए फ्लाइट शुरू, देश के प्रमुख 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है बैजनाथ धाम….

Raipur Times रायपुर. बैजनाथ धाम जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब राजधानी सहित प्रदेशभर के हवाई यात्री बैजनाथ धाम ( Baijnath Dham )की यात्रा हवाई सफर से कर सकते हैं. इंडिगो एयरलाइंस ने यह नई उड़ान शुरू की गई है, जो कोलकाता होते हुए बैजनाथ धाम पहुंचेगी. इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट सुबह 9.35 बजे रायपुर   से उड़ान भरेगी. कोलकाता में दो घंटे रुकने के बाद शाम सवा चार बजे बैजनाथ धाम Baijnath Dham लैंड करेगी.

  READ MORE- Sawan 2022: समुद्र में दिन में दो बार समा जाता है महादेव का यह मंदिर, कार्तिकेय ने बनवाया था शिवालय 

Baijnath Dham बैजनाथ धाम देश के प्रमुख 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है. ट्रैवल्स एजेंसी के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि यह विमान सेवा 12 जुलाई से शुरू हो गई है. बैजनाथ धाम Baijnath Dham के लिए उड़ान शुरू होते ही यात्रियों को काफी फायदा होगा.विमानन अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही रायपुर  से जयपुर के लिए भी उड़ान शुरू हो सकती है. ट्रैवल्स कंपनियों ने रायपुर से जयपुर के लिए भी उड़ान शुरू करने की मांग की है.

raipur times News

वाराणसी के लिए भी उड़ान शुरू करने की मांग

रायपुर से वाराणसी उड़ान भी शुरू करने की मांग की जा रही है. कोरोना का भय खत्म होते ही अब रायपुर से आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. बीते तीन महीनों में रायपुर विमानतल से साढ़े पांच लाख से ज्यादा हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई है.

 

 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/GW2o9ghwQNg6YfgPmZNgkP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read