Homeशिक्षाBastar Topper: गुनगुन चंदेल ने 90.60 प्रतिशत के साथ पूरे बस्तर जिले...

Bastar Topper: गुनगुन चंदेल ने 90.60 प्रतिशत के साथ पूरे बस्तर जिले में किया टॉप

छःतीसगढ़ में 10वी व 12वी के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं पिछले वर्ष की भांति इस बार भी छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने पूरे प्रदेश में बाजी मारी है, तो वहीं बस्तर जिले में भी गुनगुन चंदेल ने 90.60 प्रतिशत के साथ पूरे बस्तर जिले में टॉप किया है.

जिले के करपावण्ड के चिऊरगांव की रहने वाली गुनगुन चंदेल की पढ़ाई करपावण्ड के निर्मल विद्या आश्रम मारीगुड़ा स्कूल में हुई है, गुनगुन का परिवारिक जीवन कठिन रहा है, उनके पिताजी एक किसान हैं स्कूल दूर होने के बावजूद वह 3 से 4 किलोमीटर का सफर साइकल चलाकर स्कूल जाती थी. पिता को देखकर ही वह आगे चलकर एक कृषि अधिकारी बनने की ठानी और उसका सपना भी कृषि अधिकारी बनने का है. गुनगुन ने बताया कि मेरे टॉप आने का राज केवल मेरी मेहनत है और परिवार का सहयोग व गुरुजनों का आशीर्वाद है वर्तमान में गुनगुन जगदलपुर में पीएटी की कोचिंग कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read