Homeमध्यप्रदेशGwalior : अनोखी बच्ची : महिला ने 4 पैर वाली बच्ची को...

Gwalior : अनोखी बच्ची : महिला ने 4 पैर वाली बच्ची को दिया जन्म, डॉक्टर भी हैरान,देखने वालो की लगी भीड़

MP मध्यप्रदेश के Gwalior ग्वालियर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के अस्पताल में चार पैरों वाली एक बच्ची Baby girl ने जन्म लिया है। डॉक्टरों का कहना है कि लाखों में एक ऐसा मामला होता है। बच्ची के जन्म के दौरान उसमें शारीरिक विकृति है और कुछ भ्रूण अतिरिक्त बन गया है।

Funny Dog Video स्टेज पर डांस कर रही थी डांसर, तभी स्टेज पर आया कुत्ता, फिर हुआ कुछ ऐसा देखे वीडियो

जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में इशियोपेगस कहा जाता है। बच्ची पर लगातार नजर रखी जा रही है। डॉक्टर सर्जरी के माध्यम से उसके अतिरिक्त दो पैर निकालने की बात कह रहे हैं। इस नन्हीं बच्ची को देखने बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। वहीं डॉक्टर भी हैरान है।

 4 पैर वाली बच्ची
4 पैर वाली बच्ची Baby girl

21 साल के लड़के ने की 52 साल की औरत से शादी, बोला- इश्क में उम्र नहीं, दिल देखा जाता,Video वायरल

जानकारी के मुताबिक, Gwalior सिकंदर कंपू की रहने वाली आरती कुशवाह को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने ग्वालियर के KRH यानी कमला राजा महिला एवं बाल व शिशु रोग विभाग में भर्ती कराया गया, जहां Baby girl आरती ने चार पैर वाली बच्ची को जन्म दिया।डॉक्टरों ने बताया कि कुछ हजारों केसों में इस तरह के मामले सामने आते हैं। बच्ची फिलहाल कमलाराजा अस्पताल के बाल व शिशु रोग् विभाग के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में भर्ती है। जिस पर सतत निगरानी रखी जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read