जबलपुर। ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई है। हड़ताल के खिलाफ दायर 2 याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। प्रदेश के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह सरकार का पक्ष रख रहे हैं। वहीं, चीफ जस्टिस रवि मलिमथ की खंडपीठ सुनवाई करते हुए HC ने राज्य सरकार को कार्यवाही के आदेश दिए हैं। HC ने कहा कि अत्यावश्यक सेवाएं हो रही प्रभावित इसीलिए सरकार कार्यवाही करें। राज्य सरकार ने HC में अंडरटेकिंग दी। अब आज ही हड़ताली एसोसिएशन पर कार्यवाही की जाएगी। हड़ताल कर रहे ट्रक, टैंकर, बस ड्राइवर्स पर कार्रवाई होगी।