भारत में HONOR ने कमबैक करते हुए बीते साल अपना नया स्मार्टफोन Honor 90 5G को लॉन्च किया था, जो 200MP कैमरे के साथ आता है. अब Honor ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम HONOR MagicBook X16 (2024) है. लैपटॉप की सेल एक्सक्लूसिवली Amazon पर होगी. बताते चलें कि इस समय Amazon पर साल की पहली सेल Republic Day Sale चल रही है. HONOR MagicBook X16 (2024) बीते साल अप्रैल में लॉन्च हो चुके लाइनअप को रिप्लेस करेगी.
HONOR MagicBook X16 (2024) कीमत
मैजिकबुक X16 (2024) की कीमत भारत में इसके एकमात्र 8GB रैम + 512GB SSD स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और सिंगल स्पेस ग्रे कलर के लिए 44,990 रुपये है. वहीं ऑफर की बात करें तो, अमेजन पर चल रही रिपब्लिक डे सेल की बिक्री के हिस्से के रूप में SBI क्रेडिट ग्राहकों के लिए 3,000 रुपये तक की तत्काल छूट की पेशकश कर रहा है.
HONOR MagicBook X16 (2024) फीचर्स, स्पेसिफिकेशन
यह मॉडल 16-इंच फुल-एचडी (1,920 x 1,220 पिक्सल) ऑनर फुलव्यू एंटी-ग्लेयर आईपीएस डिस्प्ले से लैस है, जो 350 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है और 16:10 के आस्पेक्ट रेशियो व टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है. यह ई-बुक मोड को भी सपोर्ट करता है और स्क्रीन 4.4 mm साइज से बेहत पतले बेजल्स से घिरी हुई है. हॉनर मैजिकबुक सिस्टम Windows 11 Home के साथ आता है.
लैपटॉप में 42Wh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 9 घंटे तक 1080p प्लेबैक देती है. यह 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जो मैजिकबुक X16 (2024) को 30 मिनट में 0 से 45 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है.
Honor MagicBook X16 (2024) में 720p वेबकैम है और इसमें दो सराउंड साउंड स्पीकर हैं. लैपटॉप में एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए 3.2 जेन 1 पोर्ट और एक 3.5 mm ऑडियो जैक है. इसमें एल्युमीनियम बॉडी है और इसका वजन 1.58 किलोग्राम है. लैपटॉप का आकार 356 x 250 x 18 मिलीमीटर है.