Homeदेशटेस्ट मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज वरुण आरोन ने किया संन्यास का...

टेस्ट मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज वरुण आरोन ने किया संन्यास का एलान, फैंस हैरान

राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस बीच एक भारतीय गेंदबाज वरुण आरोन ने संन्यास का एलान कर दिया है. गेंदबाज के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है.

वरुण आरोन ने 2024 रणजी ट्रॉफी में झारखंड और राजस्थान के बीच मैच के दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. यह मैच 16 से 19 फरवरी के बीच खेला जाएगा. रणजी में झारखंड के लिए खेलने वाले वरुण आरोन ने अचानक संन्यास का एलान किया है. वह राजस्थान के खिलाफ जारी मैच के बाद रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

वरुण आरोन ने कहा कि मैं 2008 से रेड बॉल क्रिकेट खेल रहा हूं. मैं एक तेज गेंदबाज हूं, इसलिए मुझे इस दौरान कई बार चोट भी लगी. अब मुझे लग रहा है कि मेरा शरीर मुझे इस फॉर्मेट में खेलने की इजाज़त नहीं दे रहा, इसलिए मैं इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं.

भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे खेल चुके हैं वरुण
65 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले वरुण आरोन भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे भी खेले हैं. भारत के लिए 9 टेस्ट में वरुण आरोन के नाम 18 विकेट हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए. वरुण आईपीएल में भी कई टीमों के लिए खेले हैं. आईपीएल के 52 मैचों में वरुण आरोन के नाम 44 विकेट दर्ज हैं.raipur times News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read