Jobs 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने कुछ समय पहले यूपी पुलिस कॉन्सटेबल पद पर भर्ती का कार्यक्रम शुरू किया था. इन वैकेंसी के लिए आवेदन 14 दिसंबर से हो रहे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हों लेकिन किसी वजह से अब तक ऐसा न कर पाए हों, वे फटाफट अप्लाई कर दें. कुछ ही समय में फॉर्म भरने की लास्ट डेट आ जाएगी. ये भर्तियां खास स्पोर्ट्स में अच्छा करने वाले कैंडिडेट्स के लिए हैं.
भर जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 546 पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. ये पद स्पोर्ट्स कोटा के तहत भरे जाएंगे इसलिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी. रजिस्ट्रेशन चालू हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 जनवरी 2024 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
Jobs 2023: इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए कैंडिडेट्स को यूपीपीबीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता इस प्रकार है – uppbpb.gov.in.
लगेगा इतना शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यएस कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है.
जहां तक पात्रता की बात है तो इन पद के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की है.
Jobs 2023: एज लिमिट क्या है
एज लिमिट महिलाओं के लिए 18 से 26 साल है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. इसके अलावा कैंडिडेट का स्पोर्ट्स में प्रदर्शन का अच्छा रिकॉर्ड और उसके प्रमाण होने चाहिए. इसी के बेस पर मेरिट बनेगी.