नेशनल डेस्क रायपुर टाइम्स हरियाणा के करनाल में एक मां ने अपनी 7 महीने की बच्ची का दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों के बयान पर बच्ची की मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल बच्ची का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार सोमवार रात को वह खाना खाकर सोई थी। सुबह उसका पति ड्यूटी पर चला गया। जिसके बाद जैसे ही उन्हें इस घटना का पता चला सब हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि महिला अक्सर यह बात कहती थी कि वह बच्ची को नहीं पाल सकती। पुलिस ने मृत बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही यह पता लग पाएगा की उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।
READ MORE- Optical Illusion: अच्छे अच्छे लोग हो गए फेल इस तस्वीर में ढूंढकर दिखाएं कहां छिपा बैठा है सांप
आरोपी महिला का पति हरियाणा पुलिस में है कार्यरत
घरौंडा के गांव शेखपुरा खालसा के रहने वाले कंवरपाल ने बताया कि रात को उनकी पुत्र वधू प्रियंका ने अपनी बेटी किरत का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही सुबह पुलिस को फोन कर सूचना भी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है। कंवरपाल ने बताया कि उसका बेटा हरियाणा पुलिस में काम करता है और कैथल में ड्यूटी पर तैनात है। वह कल भी ड्यूटी पर ही था। बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी बच्ची की हत्या इसलिए की है क्योंकि उसे लगता था कि वह उसे पाल नहीं सकती। इसलिए उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने उसकी पुत्रवधू को हिरासत में लिया और मामले की जांच कर रही है।
रात को हुई हत्या, लेकिन घरवालों को नहीं लगी भनक
आरोपी महिला के ससुराल वालों का कहना है कि जब सुबह 5 बजे के करीब पुलिस उनके घर पहुंची, तब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। जबकि इस घटना को रात को ही अंजाम दे दिया गया था। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस को डायल 112 पर एक महिला ने सूचना दी थी कि उसने अपनी 7 महीने की बच्ची की हत्या कर दी है। बच्ची को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत पर महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, ताकि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।