HomeदेशKisan Andolan: किसान आंदोलन खत्‍म होगा या जारी रहेगा? नेता सरवन सिंह...

Kisan Andolan: किसान आंदोलन खत्‍म होगा या जारी रहेगा? नेता सरवन सिंह पंढेर का बड़ा बयान

चंडीगढ़. Kisan Andolan: किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर है. किसान आंदोलन खत्‍म होगा या जारी रहेगा. सोमवार शाम तक क्लीयर हो जाएगा. यह जानकारी किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दी है. बता दें कि रविवार रात को किसान नेता और केंद्रीय मंत्रियों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई है.

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि शाम (सोमवार) को पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसानों नेताओं से चर्चा होगी और आज शाम तक सब क्लीयर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सभी संगठनों से वार्ता करेंगे, तब आगे की रणनीति बताएंगें. हम सिर्फ़ इस पर अड़ियल हैं कि पीएम मोदी हमारी मांग पूरी करें.

सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि केंद्र ने प्रस्ताव दिया है, उसपर चर्चा होनी है. साथी किसानों के साथ फ़िज़िकली बैठक होनी है. इससे पहले, रविवार को मीटिंग के बाद सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कर्ज माफी और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. MSP पर केंद्र की तरह एक प्रस्ताव आया है. MSP पर केंद्र के प्रस्ताव पर अपने साथियों से चर्चा करेंगे. इस पर कानूनी विशेषज्ञ से भी चर्चा करेंगे.

सात दिन से चल रहा आंदोलन
सोमवार को किसान आंदोलन का सातवां दिन है. किसान हरियाणा के बॉर्डर पर डटे हुए हैं. लगातार धरना चल रहा है. हालांकि, शांति बनी हुई है. उधर, किसान आंदोलन में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी. इनमें दो किसान और जीआरपी इंस्पेक्टर है. तीनों की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी. पंजाब और हरियाणा के सात-सात जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.

Kisan Andolan: अंबाला में खासा असर
किसान आंदोलन के चलते अंबाला जिले पर खासा असर हुआ है. यहां पर अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों का धरना चल रहा है. नेशनल हाईवे पूरी तरह बंद है. ऐसे में अंबाला शहर से एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट के व्यापारी परेशान हैं. कपड़ा मार्केट में ज्यादातर ग्राहक पंजाब-हिमाचल और हरियाणा के अन्य जिलों से आते हैं. लेकिन रास्ते बंद होने की वजह से भी ग्राहक नहीं आ हैं. इससे व्यापारियों को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. रास्ते बंद होने की वजह से ना नया माल आ रहा है और ना ही ग्राहक आ रहे है. साथ ही इंटरनेट बंद होने से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी नहीं हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read