पीलीभीत होकर एक और लंबी दूरी की ट्रेन चलने जा रही है। यह ट्रेन आज शाम 6 बजे पीलीभीत पहुंचेगी। इस ट्रेन से बनारस तक का सफर सुगम हो जायेगा। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सहूलियत के लिए कई समर स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। इनमें लालकुआं से बनारस तक लंबी दूरी की साप्ताहिक ट्रेन भी शामिल है। यह ट्रेन प्रति सप्ताह सोमवार को लालकुआं से पीलीभीत होकर बनारस के लिए रवाना होगी। अगली सुबह वहां पहुंचकर यह ट्रेन मंगलवार को वापस आयेगी। इस ट्रेन के चल जाने से उत्तराखंड के अलावा पीलीभीत व लखीमपुर खीरी आदि जिलों के यात्रियों का बनारस तक का सफर सुहाना हो जायेगा। वे बिना ट्रेन बदले बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच सकेंगे।