निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों के पहले और दूसरे चरण का कुल मतदान प्रतिशत जारी किया। आयोग के अनुसार पहले चरण में 66 दशमलव एक-चार प्रतिशत और दूसरे चरण में 66 दशमलव सात-एक प्रतिशत मतदान हुआ। आयोग ने बताया कि पहले चरण में 66 दशमलव दो-दो प्रतिशत पुरुष मतदाता, 66 दशमलव शून्य-सात प्रतिशत महिला मतदाता और 31 दशमलव तीन-दो प्रतिशत थर्डजेंडर के मतदाताओं ने वोट डाला। दूसरे चरण में 66 दशमलव नौ-नौ प्रतिशत पुरुष मतदाता, 66 दशमलव चार-दो प्रतिशत महिला मतदाता और 23 दशमलव आठ-छह प्रतिशत थर्डजेंडर मतदाताओं ने वोट डाला।