आज मजदूर दिवस है। इस अवसर पर राजस्थान में मजदूरों के कल्याण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कई निजी कारखानों और कम्पनियों की ओर से भी अपने कामगारों के स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित गतिविधियां रखी गयी हैं। इस अवसर पर जयपुर में एक निजी संस्था की ओर से सम्मान और स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा। इसमें बस ड्राइवर, ऑटो और रिक्शा चालक सहित कई मजदूरों का सम्मान किया जाएगा। भीलवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों को हृदय रोग से बचाव के लिए पांच हजार निःशुल्क आरोग्य किट वितरित किए जाएंगे। बून्दी में राजकीय नूतन माध्यमिक विद्यालय, चौगान गेट में आज जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर डिस्कॉम ने मजदूर दिवस पर कर्मचारियों के लिए सवैतनिक अवकाश घोषित किया है।