Homeदेशखुशियों से भर गई सरकारी कर्मचारियों की झोली, 9 प्रतिशत बढ़ा महंगाई...

खुशियों से भर गई सरकारी कर्मचारियों की झोली, 9 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, मिलेगा 5 महीनों का एरियर

लोकसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता खत्म होने के बाद अब राज्यों की सरकारें मिशन मोड पर काम कर रही है। एक के बाद एक विभागों से आदेश जारी होना शुरू हो गया है। इसी बीच अब यूपी सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने छठवें वेतनमान वाले राज्‍य कर्मचारियों का डीए 9 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इसी के साथ ही अब उनका महंगाई भत्ता 239 फीसदी हो गया है। इस संबंध में योगी सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि जून से बढ़े दर से महंगाई भत्ते का भुगतान नकद किया जाएगा। एक जनवरी से 31 मई तक देय अवशेष धनराशि भविष्य निधि खाते में, पीपीएफ में अथवा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में दी जाएगी। एनपीएस से आच्छादित कार्मिकों को देय अवशेष धनराशि के 10 फीसदी के बराबर धनराशि टियर-एक पेंशन खाते में जमा की जाएगी। 14 फीसदी के बराबर धनराशि राज्य सरकार द्वारा टियर-एक पेंशन खाते में जमा की जाएगी। अवशेष 90 फीसदी धनराशि कार्मिक के पीपीएफ खाते में जमा कराई जाएगी अथवा एनएससी के रूप में दी जाएगी।

किसे मिलेगा डीए का लाभ

राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी, कार्य प्रभारित कर्मचारियों और यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों जिनके द्वारा एक जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतन संरचना का चयन नहीं किया गया है। अथवा जिनके वेतनमान दिनांक एक जनवरी 2016 से पुनरीक्षित नहीं हुए हैं और छठें वेतन संरचना में कार्यरत हैं उन्हें महंगाई भत्ते में बढ़ोत्‍तरी का यह लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read