Raipur Times

Breaking News

Monkeypox Case In India: भारत में यहाँ मिला पहला मंकीपॉक्स मरीज, केंद्र सरकार ने भेजी हाई लेवल टीम….

Monkeypox In India: भारत में मंकीपॉक्स से संक्रमित पहला मरीज मिला है. केरल (Monkeypox In Kerala) के कोल्ल्म जिले में मंकीपॉक्स का ये पहला मामला सामने आया है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Kerala Health Minster Veena George) ने बताया कि कुछ दिन पहले पीड़ित शख्स यूएई (UAE) गया था.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare) ने कोल्लम जिले में मंकीपॉक्स का मरीज मिलने के बाद एक मल्टी डिसिप्लिनरी टीम को केरल भेजा है. ये टीम राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए केरल भेजी गई है, जो वहां जाकर वायरस से बचने के लिए अपनाए जाने वाले स्वास्थ्य उपायों को लोगों के बीच स्थापित करने में मदद करेंगे.raipur times News

Monkeypox Case In Indiaकेरल की केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), आरएमएल अस्पताल के विशेषज्ञ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के साथ-साथ क्षेत्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यालय, केरल के विशेषज्ञ शामिल हैं. टीम राज्य के स्वास्थ्य विभागों के साथ मिलकर काम करेगी और जमीनी स्थिति का जायजा लेगी. इसके साथ ही टीम आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप की सिफारिश भी करेगी.

मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट मोड में केंद्र सरकार


भारत सरकार स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रही है और ऐसी किसी भी संभावना के मामले में राज्यों के साथ समन्वय करके सक्रिय कदम उठा रही है. इसी सिलसिले में गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर मंकीपॉक्स के लिए बनी गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा है.

 READ MORE- इस हाल में मिली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन,ललित मोदी के साथ किया रिलेशनशीप का खुलासा, शादी को लेकर कर कही ये बात

WHO ने जारी की है रिपोर्ट


 Monkeypox Case In Indiaमंकीपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने जो रिपोर्ट किया है, उसके मुताबिक 1 जनवरी 2022 से लेकर 22 जून 2022 तक कुल 3413 मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि हुई है और ये मामले दुनिया के 50 विभिन्न देशों में मिले हैं. वहीं मंकी पॉक्स से डब्ल्यूएचओ को एकमरीज के मौत की भी सूचना मिली है. इनमें से अधिकांश मामले यूरोपीय क्षेत्र (86%) और अमेरिका (11%) से सामने आए हैं.

 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/GW2o9ghwQNg6YfgPmZNgkP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

OUR DETAILS

Raipurtimes.in

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,