HomeदेशMP NEWS: कलेक्टर ऑफिस से पांच करोड़ की फाइल गायब, 4 महीने...

MP NEWS: कलेक्टर ऑफिस से पांच करोड़ की फाइल गायब, 4 महीने बाद FIR

जबलपुर। MP NEWS: मध्यप्रदेश में एकबार फिर गजब का कारनामा सामने आया है। कलेक्टर ऑफिस से 5 करोड़ की फाइल से नोट शीट गायब होने के मामले में चार महीने बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले में ओमती थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

कलेक्टर के ओएस के पास से फाइल उड़न छू हो गई थी। संबंधित फाइल मशहूर कलाकार सोनू निगम और शान के कार्यक्रम के भुगतान की थी। विभाग ने FIR के लिए आवेदन भेजा था। गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था।पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

शपथ ग्रहण समारोह : रायपुर में जोरों पर चल रही तैयारियां, कार्यक्रम के लिए तैयार किए जा रहे विशाल डोम

23 से 24 पेज की नोटशीट गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है।जबलपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान और गैरिसन ग्राउंड में कार्यक्रम हुए थे। कलेक्ट्रेट के अधीक्षक सहित तीन लोगों को सस्पेंड करने के आदेश जारी हो चुके है। जानकारी हेमंत सिंह, सीईओ, जेटीपीसी और वीरेंद्र पवार, टीआई, थाना ओमती ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read