Munawar Faruqui : कौन हैं मुनव्वर फारूकी, आज ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. लॉकअप में नजर आने के बाद इनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. मुनव्वर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं क्योंकि अक्सर वह कुछ न कुछ बेहद दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं, लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा ऐलान कर दिया है कि हर कोई हैरान रह गया है ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही है और इसके पीछे की वजह जो बताई है वो भी काफी परेशान करने वाली है.
मुनव्वर ने शेयर की इमोशनल वीडियो
सोशल मीडिया के स्टार और रियलिटी शो के राजा मुनव्वर फारूकी ने एक वीडियो ट्विटर पर हाल ही में शेयर की और बताया कि वो इस वक्त कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो वो नहीं करना चाहते. वो सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं कब तक ये उन्हें नहीं पता. वहीं वजह को लेकर उन्होंने कहा कि ये पर्सनल है और कुछ मत समझना. वहीं जैसे ही मुनव्वर की ये वीडियो सामने आई तो फैंस काफी सरप्राइज हैं कि आखिर मुनव्वर ने ऐसा क्यों किया और क्यों ये फैसला लिया.
Signing off🙏 pic.twitter.com/O3UvlzXktL
— munawar faruqui (@munawar0018) October 2, 2022
बिग बॉस 16 में आने की थीं खबरें
इसी हफ्ते से बिग बॉस 16 का आगाज हुआ है और कहा जा रहा था कि मुनव्वर भी इस शो में जरूर हिस्सा लेने जा रहे हैं. लेकिन अब ये कन्फर्म हो चुका है कि वो शो का हिस्सा नहीं हैं. इससे पहले वो लॉकअप में नजर आए थे जिसके वो विनर भी रहे. इसी शो में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया और वो रातों रात फेमस हो गए. उनका शायराना अंदाज हर किसी को खूब भाया. वहीं बीते दिनों खबर आई कि उनकी गर्लफ्रेंड से उनका ब्रेकअप भी हो गया है लेकिन वो खबर भी झूठ साबित हुई थी.