Homeशिक्षाNCERT Sathee PORTAL: IIT-AIIMS के टीचर्स कराएंगे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी

NCERT Sathee PORTAL: IIT-AIIMS के टीचर्स कराएंगे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी

JEE, NEET, और SSC की तैयारी करने वाले छात्रों को अक्सर कोचिंग संस्थानों में भारी फीस चुकानी पड़ती है। कई माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर महंगी से महंगी फीस भरने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

लेकिन क्या हो अगर इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग उपलब्ध हो जाए? इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए NCERT ने SATHEE योजना की शुरुआत की है।

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम (SATHEE) योजना लॉन्च की है। इसके माध्यम से छात्र IIT-JEE, NEET, SSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में कर सकेंगे।

NCERT Sathee PORTAL

छात्रों को NCERT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर SATHEE पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। यहां, देश के प्रतिष्ठित एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स के प्रोफेसर्स और विषय विशेषज्ञ छात्रों को मार्गदर्शन देंगे।

इस पोर्टल पर JEE, NEET, और SSC के लिए वीडियो लेक्चर्स और अध्ययन सामग्री बिना किसी शुल्क के उपलब्ध है। इसके अलावा, छात्रों की प्रगति की निगरानी के लिए मॉक टेस्ट और टॉपिक-वाइज टेस्ट भी उपलब्ध हैं। समय-समय पर वेबिनार और डाउट क्लासेज भी आयोजित की जाएंगी।

महंगे कोचिंग सेंटर्स पर लगाम कसना

न्यू एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के तहत सभी के लिए शिक्षा की समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य महंगे कोचिंग सेंटर्स पर छात्रों की निर्भरता को कम करना और सभी छात्रों तक संसाधनों को पहुंचाना है।

NCERT ने इस पहल की शुरुआत IIT कानपुर के साथ मिलकर की है। यहां हिंदी, इंग्लिश, तेलुगू, मराठी सहित कई भाषाओं में मुफ्त कोचिंग की सुविधा उपलब्ध है।

रजिस्ट्रेशन के लिए, छात्र sathee.prutor.ai पर जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read