Homeदेशएक बार फिर Vande Bharat Express ट्रेन पर पथराव, दिल्ली-देहरादून रूट पर...

एक बार फिर Vande Bharat Express ट्रेन पर पथराव, दिल्ली-देहरादून रूट पर बदमाशों का अटैक, जनवरी के बाद 7वीं घटना

नई दिल्ली: Vande Bharat Express ट्रेन पर पथराव की एक और घटना में, रविवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-देहरादून सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया. रेलवे अधिकारियों ने कहा वंदे भारत एक्सप्रेस के E1 कोच पर पथराव की गई. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

रेलवे ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली मंडल की ओर से RPF को भेजा गया है. रेलवे पुलिस बल द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि दिल्ली-देहरादून वंदे भारत का पीएम मोदी ने पिछले महीने ही 29 मई को वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया था. ट्रेन चार घंटे पैंतालीस मिनट में 302 किमी की दूरी तय करती है. यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालित होती है.

इस साल यह 7वीं घटना
मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं. इससे पहले, मई में केरल से ऐसी ही घटना की सूचना मिली थी, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था. 6 अप्रैल को विशाखापत्तनम से वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की एक घटना सामने आई थी. इस घटना में डिब्बा संख्या सी-8 की खिड़की का शीशा टूटा था. वहीं जनवरी में भी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर में वंदे भारत ट्रेन पर मेंटेनेंस के दौरान पथराव हुआ था. मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनूप कुमार सेतुपति ने कहा था कि ‘वंदे भारत ट्रेन जब रखरखाव और ट्रेन चलाने के लिए विशाखापत्तनम पहुंची तो कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर पथराव किया.’

वहीं जनवरी 2023 में RPF ने सूचना दी थी कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र के पास दो डिब्बों पर कथित रूप से पथराव किए जाने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की दो खिड़कियों के शीशे टूट गए थे. उसी महीने में यह दूसरी बार था जब वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था. मालदा के पास हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली ट्रेन पर भी पत्थर फेंके गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read