Homeराजस्थानखुशखबरी ! सरकारी अस्पतालों में दवाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता के लिए ऑनलाइन...

खुशखबरी ! सरकारी अस्पतालों में दवाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता के लिए ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम

राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता के लिए ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया जाएगा। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने कल सवाई मानसिंह अस्पताल में औषधि भंडार गृह और दवा वितरण केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाओं की समुचित उपलब्धता, मांग और आपूर्ति के बेहतर प्रबंधन, नियमित मॉनिटरिंग तथा समयबद्धता को लेकर गाइडलाइन तैयार की जा रही है, ताकि रोगियों को दवाओं की उपलब्धता में किसी तरह की बाधा नहीं आए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दवाओं के उपभोग पैटर्न का नियमित रूप से विश्लेषण करते हुए दवाओं की वास्तविक मांग का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने गाइडलाइन के अनुसार भंडार गृह और सब स्टोर में दवाओं का बफर स्टॉक रखने को कहा। उन्होंने अवधिपार दवाओं का नियमानुसार डिस्पोजल करने के भी निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read