Homeस्टेटकुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट, (इंटर्नशिप) का आयोजन

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट, (इंटर्नशिप) का आयोजन

Raipur times, रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में कैम्पस intarnaship प्लेसमेंट का आयोजन हुआ. जिसमें विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा के तहत भिलाई की एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान कुसुम इंटरटेंमेंट ने प्लेसमेंट कैंप का आगाज किया

कुसुम इंटरटेंमेंट ने क्रियेटिव तरीके से विद्यार्थियों की दक्षता को मापने के लिए तीन चरणों में लिखित व मौखिक टेस्ट लिया. पहले चरण में भाषायी व मात्रात्मक त्रुटियों को जांचा गया. तत्पश्चात् किसी एक विषय पर तत्कालिक आलेख लिखवाया गया. अंतिम चरण में विद्यार्थियों से विषयांतर्गत व व्यक्तिगत दक्षता के मूल्यांकन हेतु साक्षात्कार लिया गया.


raipur times News
Campus Placement in Journalism University कुसुम इंटरटेंमेंट की ओर से मयंक चतुर्वेदी मानस, संदीप दीवान, दिनेश चौहान शामिल हुए. इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मयंक चतुर्वेदी मानस ने पत्रकारिता की बारीकियों, बेहद जरूरी पहलूओं, भाषा में कसावट, मात्रा व वाक्यों में शुद्धता तथा पत्रकारिता लेखन में भाषा शैली की अनिवार्य आवश्यकताओं की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट किया.

उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों को अपने भीतर की तकनीकि कमियों को लगातार सेल्फ ट्रेनिंग के जरिए दूर करने का निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए. कॉन्फिडेंस के साथ-साथ विषय का ज्ञान भी अति आवश्यक है. इसके अलावा मीडिया क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए जमीनी व व्यावहारिक गुर को सीखते रहना चाहिए तभी पत्रकारिता में निखार आ सकता है.
raipur times News


यह कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था. इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी ने सभी विद्यार्थियों कि उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया कुमारी ने किया. इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के बीएससी अंतिम व एमएससी अंतिम सेमेस्टर तथा जनसंचार विभाग के अंतिम सत्र के विद्यार्थियों सहित अतिथि प्राध्यापक वर्षा शर्मा, चंद्रेश चौधरी, अमित चौहान व अन्य प्रशिक्षु प्रतिभागी शामिल हुए.

- Advertisement -
raipur times
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments