इन दिनों खाने-पीने की चीजों में ऐसी-ऐसी चीजें निकल रही हैं, जिन्हें देखकर बाहर का खाना खाने से पहले लोगों को अब सौ बार सोचना पड़ा रहा है। कुछ दिनों पहले ही आइसक्रीम से इंसान की कटी हुई उंगली निकली थी। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इस घटना के कुछ ही दिनों के बाद ही चिप्स के पैकेट से मरा हुआ मेंढक निकला था। वहीं एक बार एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां पानी की बंद बोतल में मरी हुई छिपकली मिली जिसे एक कस्टमर ने झारखंड रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था।
दरअसल, झारखंड के टाटानगर स्टेशन पार्किंग के पास मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा व अरुण सिंह अपने कुछ साथियों के साथ बैठे थे। इस दौरान प्यास लगने पर पार्किंग की दुकान से पानी की बोतल मंगवाया। मुन्ना मिश्रा जैसे ही पानी की बोतल खोलने वाला था कि उसकी नजरबोतल में मरी हुई छिपकली पर पड़ी। इससे पानी की बोतल का सील नहीं तोड़ा और बोतल पर दर्ज नंबर पर फोन किया, जिसके बाद बोतल में छिपकली मिलने के बाद संचालक दुकान बंद कर भाग गया।
वहीं सूचना मिलते ही डिस्ट्रीब्यूटर तत्काल मौके पर पहुंचा और मामले को खत्म करने का अनुरोध करने लगा, लेकिन दोनों सहमत नहीं हुए। इधर, मुन्ना मिश्रा को डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि जमशेदपुर में सिल्की ड्रॉप पानी का बोतल हाइवे स्थित भिलाई पहाड़ी एवं पश्चिम बंगाल के बलरामपुर प्लांट से आता है, जिसके बाद मुन्ना मिश्रा ने कहा कि फूड सेफ्टी अधिकारी से पानी की विभागीय जांच कराने की मांग करेंगे।