Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म "दुल्हन पिया की का पोस्टर लांच"....फिल्म की अभिनेत्री...

छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म “दुल्हन पिया की का पोस्टर लांच”….फिल्म की अभिनेत्री काजल सोनबेर ने कहा-फिल्म की कथा लोगों को आएगी पसंद…

 RAIPUR TIMES  भिलाई। छत्तीसगढ़ी फीचर  (Chhattisgarhi feature film) फिल्म दुल्हन पिया की (“Dulhan Piya Ki”)का आज न्यू सिविक सेंटर के एबीएस फांउडेशन में पोस्टर लांचिग किया गया। फिल्म के निर्माता एम के अग्रवाल, आर के लालवानी, निर्देशक धर्मेन्द्र चौबे सहित अभिनेता व अभिनेत्री सहित सभी कलाकार उपस्थित थे ।फिल्म के निर्देशक धर्मेन्द्र चौबे ने इस दौरान कहा कि किशोरावस्था में प्रेम आकर्षण से प्रारंभ होता है, उसके बाद उसकी परिणिति भयावह होती है।

READ MORE-क्या आप जानते हैं? Benefits of Chickpeas: प्रोटीन से भरपूर है काबुली चना, छिपे हैं सेहत के कई गुण..

वास्तविक प्यार पति और पत्नी में होती है। फिल्म के अभिनेता रियाज खान ने कहा कि फिल्म साफ सुथरी व सभी के मनोरंजन का ध्यान रखा गया है। फिल्म की अभिनेत्री ( actress Kajal Sonber)काजल सोनबेर ने कहा कि फिल्म की कथा लोगों को पसंद आएगी। सेकंड हीरो अंशु चौबे ने कहा कि फिल्म में सभी कलाकारों की उत्कृष्ट अभिनय क्षमता प्रेक्षकों को मोह लेगा। छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी फिल्मों के प्रसिध्द चरित्र अभिनेता ललित उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के डियो विडियो व सेटेलाइट नहीं होने काफी दिक्कतें आती हैं। फिल्म को मार्क फिल्मस सीजी प्रस्तुत कर रहा है।

raipur times

READ MORE –Skin care : इस मौसम में जरूरी है स्किन केयर,घरेलू सामग्री का इस्तेमाल कर बना सकते हैं फेशियल 

छत्तीसगढ़ी फ़िल्मी के दुनिया में सबसे बेहतरीन पिक्चर में से एक आयोजन हमारे प्यारे दर्शको के लिए ले कर कर आ रहे है, मार्क फिल्म्स प्रेजेंट द्वारा छत्तीसगढ़ी फिल्म ” दुल्हन पिया की ” जिसमे आप देख सकेंगे चुनिंदा कलाकार को
निर्देशक धर्मेंद्र चौबे द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म * दुल्हन पिया की * का आज शानदार पोस्टर विमोचन हुआ l

* प्रोडक्शन — मार्क फिल्म्स सीजी
* निर्माता — एम के अग्रवाल , आर के ललवानी
* निर्देशक — धर्मेद्र चौबे 
* स्टार कास्ट — रियाज खान , काजल सोनबेर , अंशु चौबे , सोना द्विवेदी
* सहायक कलाकार – प्रदीप शर्मा , ललित उपाध्याय, संजू साहू, विनय अग्रवाल, कौशल उपाध्याय, अनुपम भार्गव, नरेंद्र काबरा, सुधा जागडे, पीहू शर्मा, नामदेव

*कैमरामैन – राहुल वर्मा

किशोर जाटव (मौर्य)

raipur times News

- Advertisement -
raipur times
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments