Homeछत्तीसगढ़रेडियो संवाद द्वारा बिन्नीबाई सोनकर विद्यालय मेंआउटरीच-नेरोकास्टिंग-ग्रुप निर्माण कार्यक्रम हुआ आयोजित..

रेडियो संवाद द्वारा बिन्नीबाई सोनकर विद्यालय मेंआउटरीच-नेरोकास्टिंग-ग्रुप निर्माण कार्यक्रम हुआ आयोजित..

RAIPUR TIMES रायपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम कांदुल में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग एवं रेडियो संवाद 90.8 FM द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता निभाते हुए ग्राम भांठागांव स्थित बिन्नीबाई सोनकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थियों के बीच “हिंसा को नो” प्रोजेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत आउटरीच एवं नेरोकास्टिंग एक्टिविटी आयोजित की गई. जिसमें जेंडर संबंधी असमानता व हिंसा के संबंध में होने वाली सामाजिक कुरीतियों को दूर करने से संबंधित जनजागरुकता अभियान चलाया गया.

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर को दी गई श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराई पर जोर देते हुए बताया गया कि सरकार द्वारा महिलाओं को समुचित अधिकार दिए गए हैं, उन अधिकारों व सुरक्षा का उपयोग करके घरेलू हिंसा से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराई को नष्ट कर परिवार में खुशहाल वातावरण बनाये जाने के लिए समाज को सहयोग करना चाहिए. साथ ही लड़का-लड़की के साथ समान व्यवहार करना चाहिए न कि उनके साथ लिंग आधारित भेदभाव करना चाहिए.

Raipur Rajyotsava : राज्योत्सव की बढ़ाई गई तारीख, अब इतने दिन उठा सकेंगे लुफ्त, आदेश जारी 

इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अध्यक्ष एवं रेडियो संवाद के निदेशक डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि घरेलू हिंसा एक बहुत बड़ी सामाजिक बुराई है. उन्होंने महिलाओं पर सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि प्रत्येक महिला अपने जीवन में किसी न किसी प्रकार की हिंसा का शिकार होती है. महिलाओं के सम्मान और गौरव की प्रत्येक नागरिक को चिंता करना चाहिए. इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के शिक्षक काजल मिश्रा, अमित चौहान, सुप्रिया कुमारी तथा रेडियो संवाद से बॉबी राजपूत, राकेश साहू व टिकेश्वर चौधरी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव देखिये महिमा के साथ खास रिपोर्ट लोगो ने CM से कहा इस बार…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read