RAIPUR TIME। CG BIG NEWS छत्तीसगढ़ विधानसभा में पक्ष और विपक्ष की सहमति से वेतन भत्ते में बढ़ोतरी (hike in salary allowance) का प्रस्ताव पारित हो गया है। वेतन भत्ते से सम्बंधित चार संशोधन विधेयक पारित (Four amendment bills passed) किए गए हैं। जनप्रतिनिधियों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी प्रस्ताव पारित होने से अब मुख्यमंत्री समेत विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी हो गई है।
ये भी पढ़े…Raipur : विधायक वेतन वृद्धि विधेयक पारित, अब इतने हजार रुपये मिलेगी सैलरी
- विधानसभा में पक्ष-विपक्ष की सहमति से वेतन भत्ते से सम्बंधित चार संशोधन विधेयक पारित किए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष (वेतन तथा भत्ता ) (संशोधन ) विधेयक 2022 सर्वसम्मति से पारित
- छत्तीसगढ़ विधान मंडल नेता प्रतिपक्ष (वेतन तथा भत्ता ) (संशोधन ) विधेयक 2022 सर्वसम्मति से पारित
- छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन (संशोधन ) विधेयक 2022 सर्वसम्मति से पारित
- छत्तीसगढ़ मंत्री (वेतन तथा भत्ता) (संशोधन) विधेयक 2022 सर्वसम्मति से पारित
अब इतनी होगी वेतन में बढ़ोतरी :
मुख्यमंत्री- 1,35,000 रुपये से बढ़कर 205000 रुपये
- मंत्री- 130000 रुपये से बढ़कर 190000 रुपये 121000 रुपये से बढ़कर 175000 रुपये
- विधानसभा अध्यक्ष- 132000 रुपये से बढ़कर 195000 रुपये
- विधानसभा उपाध्यक्ष- 128000 रुपये से बढ़कर 180000 रुपये
- नेता प्रतिपक्ष- 130000 रुपये से बढ़कर 190000 रुपये
- विधायक- 95000 रुपये से बढ़कर 160000 रुपये तक हो जाएगा