Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी ने उनके खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाये हैं। सीरत कौर मान ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मां और अपनी पूर्व पत्नी को भगवंत मान ने भावनात्मक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए उनकी बेटी ने कहा कि उनके भाई को रात में सीएम आवास से बाहर निकाल दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में भगवंत मान की बेटी ने कहा, “मैं सीरत कौर मान हूं। मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी हूं। शुरुआत में ही मैं यह स्पष्ट कर रही हूं कि इस वीडियो में मैं उन्हें मिस्टर मान के रूप में या सीएम साहब कहकर संबोधित करूंगी। उन्होंने मुझसे पापा सुनने का अधिकार बहुत पहले ही खो दिया है। वीडियो बनाने के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं है।”
सीरत कौर मान ने वायरल वीडियो में कहा, “इस वीडियो को बनाने के पीछे सिर्फ यही वजह है कि मैं चाहती हूं कि हमारी कहानी भी दुनिया के सामने आए। आज तक लोगों ने जो कुछ भी सुना है वो सीएम साहब से ही सुना है और उसी के चलते हमें वो सब सुनना और झेलना पड़ा, जो हम बता भी नहीं सकते। आज तक मेरी मां ने चुप रहना ही चुना है और हम उनके बच्चे भी कुछ नहीं बोले हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझा गया।”
MP NEWS: कलेक्टर ऑफिस से पांच करोड़ की फाइल गायब, 4 महीने बाद FIR
Punjab News: सीरत कौर मान ने कहा कि भगवंत मान को इस बात का एहसास नहीं है कि हमारी चुप्पी के कारण ही वह इस पद (सीएम) पर बैठे हैं। सीरत ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने उनके और उनके छोटे भाई के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं किया है। सीरत कहा कि उसका भाई पिछले साल दो बार भगवंत मान से मिलने गया था लेकिन उसे सीएम हाउस में प्रवेश नहीं करने दिया।
सीरत कौर मान ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, “एक बार तो उनके छोटे भाई को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में उन्हें यह बहाना बनाकर जाने के लिए कहा गया कि वह रात में वहां नहीं रुक सकते। जो व्यक्ति अपने बच्चों की ज़िम्मेदारी नहीं उठा सकता, वह पंजाब के लोगों की ज़िम्मेदारी कैसे उठा सकता है?”
भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मां ने यह भी कहा कि पंजाब सीएम शराब पीकर गुरूद्वारे और विधानसभा में जाते हैं। इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। AAP का मानना है कि ये भगवंत मान का निजी मामला है।