Railway Recruitment 2023: नॉर्दन रेलवे (NR) की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार रेलवे में बड़े पैमाने पर अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जिसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में कुल 3,093 पद भरे जाएंगे. जिनके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं, 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही अभ्यर्थी के पास आईटीआई पास करने का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 15 साल से लेकर 24 साल के मध्य होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. जबकि एससी,एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पद पर उम्मीदवारों का मेरिट के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
किस तरह करें आवेदन
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक लिंक खुलेगा, जिस पर अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करें .
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें.
स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.