RAIPUR TIMES रायपुर बीए, बीकॉम, बीएससी समेत ग्रेजुएशन graduation फर्स्ट ईयर first year की अन्य कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार, 16 जून से शुरू होगी। लेकिन प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट अगले महीने जारी होगी सीबीएसई कक्षा बारहवीं के नतीजे अभी जारी नहीं हुए हैं।
Application started for admission in graduation first year इसलिए सीटों का आवंटन देर से होगा। अफसरों का कहना है कि जब सीबीएसई के नतीजे जारी हो जाएंगे। उसके बाद सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को फर्स्ट ईयर में आवेदन के लिए सप्ताहभर या दस दिनों का समय दिया जाएगा। इसके बाद पहले चरण में प्रवेश दिए जाएंगे
फर्स्ट ईयर में प्रवेश को लेकर बदलाव
फर्स्ट ईयर में प्रवेश को लेकर एक बदलाव यह भी हुआ है कि इस बार रविवि से ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे, लेकिन प्रवेश के लिए कॉलेज ही मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे। ऑनलाइन आवेदन के बाद रविवि छात्रों की सूची संबंधित कॉलेजों को देगा। कॉलेज तय नियमों के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे और फिर इसके अनुसार ही प्रवेश देंगे।